जशपुरनगर- कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं शामिल हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।
कलेक्टर ने कहा जिन हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हुआ वे समय-सीमा के भीतर अपना मकान निर्माण कार्य को पूर्ण करवा लेते हैं तो उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जनपद सीईओ को आवास निर्माण के कार्य को विशेष रुचि लेकर करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतते वाले जनपद सीईओ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार, सभी जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक और ब्लाक समन्वयक आनलाइन के माध्यम से सीधे जुड़े थे।
कलेक्टर ने जन-मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आवास पूर्ण होने के बाद मोनो लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान पेंशन, राशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने बीसी सखी के माध्यम से चलने फिरने में दिव्यांग वृद्धजनों, बीमार व्यक्तियों को घर जाकर हर माह पेंशन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं और बीसी सखी का रोस्टर बनाने के बनाने के लिए भी कहा है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता से भुगतान करवाने के निर्देश दिए हैं।