प्रधान जिला न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी ने किया जिला जेल व खुली जेल पथर्रा का निरीक्षण

10

बेमेतरा- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार शास्त्री, कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बेमेतरा जिला जेल और नव निर्मित खुली जेल पर्थरा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निधि शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान, प्रधान जिला न्यायाधीश शास्त्री ने जेल अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, बीमारियों की स्थिति और दवाइयों की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने कैदियों के खान-पान और उन्हें प्रदान की जा रही अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कैदियों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो।

इस निरीक्षण में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और जेल अधीक्षक दिनेश चंद्र ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रधान जिला न्यायाधीश ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुली जेल पथर्रा के निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में जेल की व्यवस्थाओं को सुचारू और मानवीय रूप से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

Join Whatsapp Group