चंदौली-चंदौली जनपद के डीडीयू नगर रेल मंडल के सैयदराजा स्टेशन पर प्रेमी युगल ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया की देखने वालों की रूह कांप गई।ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया जिसे आस पास के लोग देख कर दहशत में हो गए।तत्काल घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दिया गया।युवती की पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के छतेम गांव के रूप में हुई।
जीआरपी शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के समीप एक प्रेमी युगल ने 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुँची जीआरपी व आरपीएफ ने दोनो युवक व युवती की शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस रवाना किया है।
मृतक युवती के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसपर बिट्टू कुमारी उम्र 19 वर्ष निवासी छतेम थाना सैयदराजा लिखा पाया गया है। वही अभी युवक की शिनाख्त नही हो पाई है।
सूत्रों के मुताबिक युवक और युवती प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक निम के पेड़ के नीचे हाथों में हाथ डालकर बैठे हुए थे वही अचानक पीडीडीयू जंक्शन से बिहार की तरफ जा रही जलियांवाला एक्सप्रेस के सामने अचानक से छलांग दी जब तक लोग पहुँच पाते तब तक दोनों का शव छत विछत हो गया था।
स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हूटर द्वारा वाकी टाकी के माध्यम से घटना कि जानकारी हुई तो मौके पर आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी गई है। शव पीएम हाउस रवाना किया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक और युवती के घर से कोई भी परिजन नही पहुँचे वही युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयासरत हैं।