प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, 10 राउंड फायरिंग से दहला इलाका

25

प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, 10 राउंड फायरिंग से दहला इलाका

दिल्ली के पश्चिम विहार में कार सवार युवक ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक फोर्चुनर कार में सवार था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटनास्थल से एक दर्जन गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. जांच में पाया गया है कि हमलावरों ने कई गोलियां सामने से मारी हैं.

घटना शुक्रवार सुबह की है. गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, वो गाड़ी लेकर रोजाना जिम करने जाता है.मृतक युवक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है. वहपेशे से प्रॉपर्टी डीलर था.

घर से जा रहा था जिम, कर दी फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त युवक पर हमला किया गया, उस दौरान वह अपने घर से जिम जा रहा था. हमलावरों ने राजकुमार को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. हमलावर राजकुमार की हत्या कर मौके से फरार हो गए. उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

गाड़ी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

राजकुमार पश्चिम विहार में ही रहता था. वह प्रॉपर्टी का काम करता था. जिस वक्त राजकुमार पर हमला हुआ उस दौरान वह अपनी गाड़ी में बैठा हुआ था. बदमाशों ने आकर उनपर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी. पुलिस अभी हत्या के कारणों की जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. परिजनों से भी पूछताछ जारी है. जिस तरह राजकुमार पर हमला किया गया वो पूरी तरह प्लानिंग से किया हुआ प्रतीत हो रहा है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Join Whatsapp Group