बंडा और चाकू से लोगों को डराया, अशांति फैला रहे दो बदमाश गिरफ्तार

14

धमतरी- धारदार बंडा और चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे दो आरोपियों को अर्जुनी पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया है, एक टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की पुरी मोड़ रोड के किनारे में दो व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने हाथ में धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं की सूचना पर तत्काल अर्जुनी पुलिस टीम मुखबिर के बताये पुरी मोड़ रोड के किनारे में पहुंचकर देखे मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार चाकू को अपने-अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहे थे जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।

उक्त व्यक्तियों को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम अमित सोनवानी पिता खेमलाल सोनवानी उम्र 28 वर्ष साकीन छाती,थाना कुरूद, जिला धमतरी एवं कमलेश यादव पिता शिव यादव उम्र 30 वर्ष,साकिन छाती,थाना कुरूद, जिला धमतरी के रहने वाले बताये।

आरोपियों के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपियों से धारदार लोहे का बंडा एवं बटन नुमा चाकू जप्त कर दोनों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप.क्र. 48/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों के नाम-

(01) अमित सोनवानी पिता खेमलाल सोनवानी उम्र 28 वर्ष साकीन छाती,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.) (02) कमलेश यादव पिता शिव यादव उम्र 30 वर्ष,साकिन छाती,थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)

Join Whatsapp Group