बड़ा सड़क हादसा: अधिकारी की इनोवा कार ने मारुति सेलेरियो को मारी ठोकर, 4 लोग घायल…

15

रायपुर- नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने सामने से आ रही मारुति सेलेरियो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। सभी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी बालकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि इनोवा गाड़ी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक डीआईजी अधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड है, हालांकि हादसे के वक्त वाहन में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

Join Whatsapp Group