बड़ा हादसा: राज्यपाल की काफिले की गाड़ी से टकराने से महिला की मौत

31

अंबिकापुर- जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां राज्यपाल की काफिले की गाड़ी से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। घटना मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।

महिला की पहचान 60 वर्षीय सुनी मझवार के रूप में हुई है, जो मांझी समुदाय से ताल्लुक रखती थीं। घटना के समय महिला अपने भाई के घर से लौट रही थी, जब राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था। तभी महिला राज्यपाल की एक गाड़ी से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

महिला को आनन-फानन में नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद राज्यपाल का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और वे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Join Whatsapp Group