इंदौर- पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सचिव रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को चाकू से हमला हुआ। यह हमला कैब ड्राइवर द्वारा किया गया है। सूचना के बाद अस्पताल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मिलने के पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक रवि के बेटों को रेलवे स्टेशन जाना था। इसके लिए उन्होंने उबर कंपनी से कैब बुक की थी। कैब में लगैज रखने को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया। विवाद को देखते हुए रवि घर से बाहर आया और समझाने लगा।
इस दौरान ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया। रवि को चाकू से हाथ, पेट और सीने पर चोट लगी है। इसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। मामले में पुलिस ने कैब ड्राइवर शैलेष पुत्र रमेश अहिरवार निवासी रविदासपुरा को हिरासत में ले लिया है।
घटना में इस्तेमाल किए चाकू और कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने भी लगैज के विवाद में चाकू से हमला करना स्वीकार किया है।