बस्ती में पुलिस की रेड, 5.50 लाख के साथ गांजा जप्त

19

भोपाल- राजधानी भोपाल के पुराने शहर की इतवारा कंजर बस्ती इन दिनों अवैध मादक पदार्थ तस्करी के लिए पूरे देश में बदनाम हो रही है। महिलाओं के साथ बच्चे भी यहां गांजा तस्करी में लिप्त है। तलैया पुलिस ने इतवारा कंजर बस्ती में गाजा तस्करी की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 5.50 लाख रुपए कैश और तीन किलो गांजा बरामद किया है।

एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के नेतृत्व में करीब 30 पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा शुक्रवार को तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई। तलैया थाना प्रभारी सीबी राठौर ने बताया कि इतवारा कंजर बस्ती से गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। ऐसे में गुरुवार देर रात कोतवाली ओर तलैया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा।

इस दौरान दो महिलाओं और एक युवक को गांजे की तस्करी करते पकड़ा गया। आरोपियों से तीन किलो गांजा और 5.50 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इस दौरान अन्य तस्कर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान माधुरी शंकर, संगीता कुचबंदिया और नितिन कुचबंदिया के रूप में की गई है। आरोपियों से गांजा और कैश के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त गांजे की कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है।

Join Whatsapp Group