बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का शनिवार को मुंबई से टे भिवंडी के मानकोली नाके के पास स्थित इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम था, जिसमें सैंकड़ो की तादात में महिला, पुरुष, बुजर्ग और बच्चों ने शिरकत की थी.
कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाई उसके बाद उन्होंने अपने अनुयायियों से सभी भक्तों को भभूत देने को कहा. इस दौरान भभूत लेने के लिएदेखते ही देखते एक साथ इतनी भीड़ उमड़पड़ी कि कंट्रोल के बाहर हो गई.सभी लोग पहले भभूत पाने के लिए आगे बढ़ने लगे.
भभूत लेने के लिए भीड़ काफी आक्रामक हो गई. आलम ये था कि लोग न महिला देख रहे थे न पुरुष, बस एक के ऊपर एक चढ़कर किसी भी तरह मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और मौके पर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और लोग एक दूसरे पर चढ़कर स्टेज पर चढ़ने लगे.
वहीं स्टेज के आस-पास खड़े सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह लोगों को स्टेज से दूर करने की कोशिश की. वहीं कुछ महिलाओं को स्टेज पर बैठा दिया गया. भगदड़ की वजह से चारों तरफ चीख पुकार मच गई. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिन्हें साइड बैठा दिया गया. जब भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई है तब धीरेंद्र शास्त्री स्टेज से उठकर चले गए. इसके बाद लोगस्टेज पर चढ़ने लगे जिससे वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हल्का बल का उपयोग किया. खबर है कि इस दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं.