बालिका दिवस पर कन्या शाला को आईडीबीआई ने प्रदान किए 20 पंखे तथा वाटर कूलर

15

बालिका दिवस पर कन्या शाला को आईडीबीआई ने प्रदान किए 20 पंखे तथा वाटर कूलर

कांकेर- अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आईडीबीआई बैंक ने शहर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में वाटर कूलर तथा पंखा छात्राओं के लिए प्रदान किया। बैंक द्वारा सामग्री प्रदान करने से स्कूल स्टाफ तथा छात्राओं में प्रसन्नता है। नया बसस्टैंड पास होने के कारण स्कूल में काफी आयोजन होते रहते हैं। वाटर कूलर मिलने से आयोजन के दौरान भी लोगों को पानी की सुविधा होगी।

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आईडीबीआई बैंक प्रबंधन ने शहर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में 24 बालिकाओं के सशक्तिकरण, अध्ययन, विकास के लिए सीड कार्यक्रम के तहत उपयोगी सामग्री का वितरण किया। छात्राओं की कक्षा के लिए 20 पंखा वितरण किया गया। ठंडा व स्वच्छ पानी के लिए वाटर प्यूरी फायर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आईडीबीआई शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने कहा बालिकाओं के हित में वाटर कूलर व पंखा प्रदान किया जा रहा है ताकी उन्हें पढ़ाई के दौरान साफ पानी मिल सके तथा पंखा से ठंडकता मिल सके। स्कूल प्राचार्य अंजना श्रीवास्तव ने बैंक प्रबंधन का अाभार व्यक्त करते कहा इस स्कूल में विविध आयोजन होते हैं। इस कारण बैंक दृारा प्रदान की गई सामग्रियां काफी उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक स्टाफ उमेश पुरामे, संदीप साहू, प्रवीण पोर्ते सहित स्कूल के शिक्षक, स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group