सुकमा– मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने निर्वाचन को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। निर्वाचन की प्रक्रिया को लेकर कोई भी सुझाव प्राप्त नहीं हुआ।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कोंटा शबाब ख़ान, निर्वाचन पर्यवेक्षक बीआर बघेल, शेख सज्जार नगर कांग्रेस सुकमा, रमाकांत नायक बीजेपी और सोलोमन गाड़ा बहुजन समाज पार्टी उपस्थित थे।