उत्तर प्रदेश के बागपत में दो छात्राएं बीच सड़क पर भिड़ गईं. उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले. दोनों की लड़ाई बॉयफ्रेंड से बात करने को लेकर हुई. छात्राओं के बीच हुई लड़ाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना बागपत के अमीनगर सराय के फव्वारा चौक की है.
दोनों छात्राएं एक ही स्कूल की बताई जा रही हैं. दोनों ही दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं. छात्राओं के बीच हुई मारपीट की घटना ने हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि उनकी लड़ाई की वजह बॉयफ्रेंड से बातचीत को लेकर हुई बहस के कारण हुई. इस विवाद को लेकर अब दोनों गुटों के छात्राओं के बीच तनातनी का माहौल बन गया है.
चोटी पकड़कर पीटा, बरसाए लात-घूंसे
जानकारी के मुताबिक, लड़ाई में शामिल छात्राएं बागपत के हिसावदा और पुठड़ गांव की रहने वाली हैं. वह अमीनगर सराय स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. गुस्से से भरी दोनों छात्राएं बीच बाजार एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगीं.
देखते ही देखते यह झगड़ा सड़क पर दंगल में बदल गया. दोनों ने एक-दूसरे की चोटी पकड़कर सड़क पर गिराया और जमकर पीटा. कुछ छात्राएं उन्हें बचाने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन दोनों पर हद से ज्यादा गुस्सा सवार था.
छात्राओं के बीच होती लड़ाई का नजारा देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए. हालांकि, तमाशबीन लोग लड़ाई रोकने के बजाय मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे. फव्वारा चौक जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई.
लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.यह घटना दिखाती है कि किस तरह सोशल मीडिया के दौर में ऐसी घटनाएं सार्वजनिक ध्यान का केंद्र बन जाती हैं, लेकिन इनमें सुधार और सख्त कार्रवाई की जरूरत है.