बौखलाए नक्सलियों ने मुखबिरी आराेप लगाकर कर दी ग्रामीण की हत्या, सड़क पर लाश फेंककर फैलाई दहशत

12

बौखलाए नक्सलियों ने मुखबिरी आराेप लगाकर कर दी ग्रामीण की हत्या, सड़क पर लाश फेंककर फैलाई दहशत

बीजापुर- बस्तर में सुरक्षा बल से सीधी मुठभेड़ में लगातार मात खा रहे नक्सली बौखला गए हैं। वे निकाय और पंचायत चुनावों से पहले दहशत फैलाने में लगे हैं। ग्रामीणों के बीच डर का वातावरण बनाए रखने के लिए कायरना हरकत करते हुए एक आदिवासी ग्रामीण की मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुंडी गांव के रहने वाले 41 साल के ग्रामीण भदरू सोढ़ी पिता हिड़मा की 26 जनवरी की शाम को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। इसके बाद उसकी लाश को सड़क पर ले जाकर फेंक दिया। घटनास्थल से नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चा बरामद हुआ है।

इसमें नक्सलियों ने भदरु को गद्दार का साथ देने, सलवा जुड़ूम में काम करने और पार्टी की सूचना पुलिस को देने के आरोप लगाए हैं। भैरमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर माले की जांच शुरु कर दी है। ज्ञात हो कि सुरक्षा बल के नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

साथ ही नक्सलियों के कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैंप के निर्माण से नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है। नक्सली इस खीझ में आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं, ताकि उनका वर्चस्व बना रहे।

 

Join Whatsapp Group