भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर में घुसी स्कॉर्पियो… महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे नेपाल के तीन श्रद्धालुओं की मौत

13

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में नेपाल के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे. हादसा जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर हुआ. यहां श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो गाड़ी आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी. तेज रफ्तार गाड़ी होने जी वजह से यह हादसा हो गया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बोरा लदा हुआ था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय नागरिकों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, जिससे पीछे से आने वाली गाड़ी को पता नहीं लग सका और हादसा हो गया.

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे नेपाल

पुलिस के मुताबिक, नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु बुधवार को प्रयागराज में चल रहें महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे. वहां स्नान करने के बाद वो लोग वापस लौट रहे थे.

अभी वह लोग गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे, तभी उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में अगली सीट पर एक युवक समेत बीच के सीट पर बैठी दो महिलाओं की मौत हो गई.

हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. सूचना पर मौके पर बांसगांव थाने की पुलिस पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतकों की पहचान नेपाल के बलवा चौक कंचनपुर निवासी परशुराम, वकीलनी देवी और हरिहर देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में नेपाल के बलवा चौक कंचनपुर निवासी लालू देवी, उपेंद्र यादव, जीतू यादव, मुकेया शामिल हैं.

Join Whatsapp Group