भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

11

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही समझाइश और जागरूकता के प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ताजा मामला सूरजपुर जिले के मोहरसोप क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा इलाके से सामने आया है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौडीहा इलाके में एक कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी।

बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Join Whatsapp Group