मनचले ने महिला को छेड़ा… चप्पलों से पीटते हुए ले गई SP ऑफिस, केस दर्ज…

19

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में कॉलेज चौक पर एक महिला भीमसेना नेता पंकज अतुलकर की सरेआम चप्पल से पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं. महिला ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उन्हें एसपी ऑफिस तक ले गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना गंज थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद महिला और पंकज अतुलकर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि पंकज ने उससे छेड़छाड़ की, जबकि पंकज का कहना है कि यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है. बताया गया कि पंकज अतुलकर सड़क किनारे फोन पर बात कर रहे थे, तभी महिला अपने पति और बेटे के साथ वहां पहुंची. बातचीत बहस में बदली और महिला ने गुस्से में चप्पल से उनकी पिटाई कर दी.

महिला संग बदसलूकी और छेड़छाड़ की

इसके बाद महिला उन्हें एसपी ऑफिस ले गई. गंज थाना के सब-इंस्पेक्टर इरफान कुरैशी ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने कहा कि पंकज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बातचीत के लिए बुलाया था. मुलाकात के दौरान उन्होंने बदसलूकी की और छेड़छाड़ की, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने पिटाई की.

झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप

दूसरी ओर, पंकज ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह SC/ST वर्ग की जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने इसे झूठा मामला बताया और महिला पर झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पंकज अतुलकर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. वहीं, पंकज की शिकायत पर महिला, उनके पति और बेटे के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और मारपीट के तहत केस दर्ज हुआ है. जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों की गहनता से जांच की जा रही है.

Join Whatsapp Group