मनमानी फीस वसूली… अब प्राइवेट स्कूल को भरना होगा 5 लाख जुर्माना, जानें पूरा मामला…

16

उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में पेरेंट्स से मनमानी स्कूल फीस वसूलना एक स्कूल का काफी महंगा पड़ गया है. जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए उसपर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जांच में सामने आया है कि पेरेंट्स से मनचाही फीस वसूलने वाला स्कूल बिना किसी सरकारी मान्यता के ही चल रहा था. इस कार्रवाई से शहर के कई बड़े स्कूलों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

देहरादून के भानियावाला में स्थित द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल पेरेंट्स से मनमानी फीस वसूल रहा था. इस संबंध में 100 से ज्यादा अभिभावकों ने डीएम से स्कूल के मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जाने की शिकायत की थी. शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया. डीएम के निर्देश के बाद सीडीओ ने मामले की जांच शुरू की. सीडीओ ने स्कूल प्रबंधन को पिछले पांच सालों में बढ़ाई फीस के रिकॉर्ड सहित तलब किया.

स्कूल पर लगा 5 लाख 20 हजार का जुर्माना

हालांकि, कई बार बुलाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन जांच में शामिल नहीं हुआ. इसके बाद मामले की गहनता से जांच की गई पता चला कि स्कूल की मान्यता खत्म हो चुकी है और मान्यता रिन्यू कराने के लिए भई कोई आवेदन नहीं किया गया. मान्यता खत्म होने के बाद भी स्कूल धड़ल्ले से चल रहा था. साथ ही पेरेंट्स से मनमानी फीस भी वसूल कर रहा था. जिला प्रशासन ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत के स्कूल प्रबंधन पर 5 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

तीन दिनों में जमा करनी होगी राशि

जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि वह तीन दिनों के अंदर ही स्कूल प्रशासन जुर्माने की राशि जमा करे. अगर तीन दिनों में जुर्माने की राशि जमा नहीं होती है तो जिला प्रशासन भू-राजस्व की तरह इसकी वसूली करेगा. इस कार्रवाई से शहर के कई बड़े स्कूलों में भी हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार निजी स्कूलों की मनमानी पर कार्रवाई कर रहा है.

Join Whatsapp Group