भिलाई– स्काईलाइन स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाती 21 मार्च से भिलाई, दुर्ग सहित पूरे प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लक्कीरंग शाही ने डिस्ट्रिब्यूट किया है। निर्देशक जे नूतन पंकज ने बताया कि यह एक अनोखी प्रेम कहानी है, जो अब तक न देखी गई है और न सुनी गई। फिल्म के खूबसूरत दृश्यों को रायपुर से लेकर कांकेर तक की मनोरम लोकेशनों पर फिल्माया गया है, जिससे कहानी को एक नया आयाम मिलेगा।
मनोरंजन का पूरा पैकेज
फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का भी भरपूर तड़का होगा। निर्माता नूतन शंकर ने कहा कि हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ी सिनेमा का क्रेज़ बढ़ा है और दर्शक स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन पसंद कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मया के पाती प्रेम कहानी पर आधारित एक अनोखी फिल्म होगी, जो दर्शकों को एक नई भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी।
संगीत और कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
फिल्म में सात कर्णप्रिय गाने हैं, जो ज़ी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए हैं। निर्देशक पंकज ने बताया कि इन गीतों से छत्तीसगढ़ी संगीत को एक नया मुकाम मिलेगा। फिल्म में काजल सोनबर, किशन सेन, भूपेश लिलहारे, श्रुति सिंह, दिव्या नागदेव, मोहन चौहान, संगीता निषाद, कीर्ति जैसवाल, रघुबीर सिंह और राजा ठाकुर ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म के कैमरामैन राज ठाकुर हैं, जबकि डांस डायरेक्शन वत्सल और मिहिर ने किया है। संगीत निर्देशन जे नूतन पंकज और सूरज महानंद ने संभाला है।
मया के पाती कॉन्टेस्ट को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मया के पाती कॉन्टेस्ट भी शुरू किया गया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बड़ी संख्या में लोग अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही ने कहा कि इस तरह के कॉन्टेस्ट से दर्शकों का जुड़ाव बढ़ेगा। यूएफओ छत्तीसगढ़ के इंचार्ज राकेश मिश्रा ने भी इस पहल की सराहना की और इसे दर्शकों के लिए खास बताया।
मया के पाती 21 मार्च को छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, जिससे छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।