महाकुंभ पर्व पर जिला जेल बालोद में बंदियों को कराया गया पवित्र स्नान

13

बालोद- महाकुंभ पर्व के अवसर पर जिला जेल बालोद में प्रयागराज से प्राप्त गंगा जल को आज जेल में बने स्नानागार में अर्पित कर जेल के बंदियों को महाकुंभ स्नान कराया गया।

इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक आर के श्रीमाली और जेलर शत्रुघ्न कुर्रे एवं जेल के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बंदी मौजूद थे।

Join Whatsapp Group