महेश बाबू की नई फिल्म की शूटिंग ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित देवमाली पहाड़ियों में जारी…

25

बस्तर- डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही SSMB-29 फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें साउथ एक्टर महेश बाबू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में लीड रोल में है। ओडिशा के देवमाली हिल्स में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। ओडिशा का देवमाली हिल्स छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है।

एक्शन, ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने शूटिंग के लिए इसी हिल्स को चुना। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन से शूटिंग की अनुमति ली। बताया जा रहा है कि 25 मार्च तक देवमाली हिल्स के अलग-अलग लोकेशन में फिल्म की शूटिंग होगी।

महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की एक झलक पाने के लिए फैंस भी भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं। वहीं शूटिंग के दौरान उस लोकेशन, सेट और एक्टर की किसी ने वीडियो बना ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Join Whatsapp Group