उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाला सामने आया है. एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. दरअसल, युवक की पिछले साल ही शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसकी पत्नी ने मायके से आने से इनकार कर दिया.
काफी प्रयास करने पर भी पत्नी मायके से आने को तैयार नहीं थी. गुस्से आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया. जहरीला पदार्थ खाने के बाद वो बेहोश गया और सड़क किनारे गिर पड़ा. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी थी.
गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के गाई गांव का रहने वाला युवक टीसौरी से बहतूरा जाने वाले नहर के मार्ग पर शुक्रवार को बेहोशी की हालत में काफी देर तक पड़ा रहा. इस दौरान आने जाने वाले लोगों ने युवक की जब पहचान किया तो उसके परिजनों को जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह में एडमिट कराया. जहां पर डॉक्टरों ने जहर खाने की बात कही. इसके बाद परिजन काफी परेशान हुए और डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया.
इलाज के बाद जब युवक होश में आया तब उसने जहर खाने का कारण बताया. युवक ने कहा कि वह गाई गांव का रहने वाला शेरु शर्मा है, जो पेशे से मैकेनिक है. उसने बताया कि उसकी शादी साल 2024 में मार्च के महीने में हुई थी. उसके बाद पत्नी 2 से 3 महीने रही और मई महीने में मायके चली गई.
पिछले 10 महीने से वह अपने मायके में रह रही है. कई बार उसे बुलाने के लिए फोन से भी संपर्क किया लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई. तब उसने पत्नी की विदाई के लिए अपने ससुराल गया हुआ था, जहां पर उसकी विदाई नहीं की गई. मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया गया इसके बाद वह गुस्से में आकर जहर खा लिया है.
घटना की जानकारी होने पर मरदह थानाध्यक्ष सहित पुलिस टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. इस दौरान परिवार के लोगों के द्वारा किसी के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि अगर तहरीर दी जाती है तो मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.