नारायणपुर– प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमारी प्रतिभा मरकाम के द्वारा उप जेल का विगत 19 मार्च को निरीक्षण किया गया। इस दौरान, बंदियों का बैरक, पाठशाला, भण्डार गृह, स्नानगृह आदि का निरीक्षण किया गया, विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। बंदियों का न्यायिक कार्यवाही अधिवक्ता नियुक्त की समस्याओं का निराकरण किया गया।
रिटेनर अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश कश्यप के द्वारा बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता के संबंध में विधिक जानकारी एवं सलाह दिया गया और पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने का भी सुझाव दिया गया।
जेल में निरीक्षण के दौरान बंदियों की उपस्थिति का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक संजय नायक, अधिकार मित्र घासीराम नेताम एवं प्रतिमा दोदी और जेल कर्मचारीगण उपस्थित थे।