मुख्य सचिव ने सुशासन तिहार के आयोजन बेहतर करने के दिए निर्देश

20

गरियाबंद- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय कार्य में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य शासन के इस विशेष प्राथमिकता वाले सुशासन तिहार के सफल आयोजन एवं आम जनता तक इसका समुचित प्रचार-प्रसार तथा सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित करने के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए से सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी अधिकारियों को तीन चरणों में संपन्न होने वाले इस सुशासन तिहार के सफल क्रियान्वयन एवं आम जनता से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सुशासन तिहार को अधिक प्रभावी एवं सार्थक बनाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग करने तथा आवेदन लेने, उनकी प्रविष्टि, मॉनिटरिंग एवं समाधान प्रक्रियाओं के लिए समुचित प्रशिक्षण करने के भी निर्देश दिए।

संयुक्त जिला कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओजी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, एडीशनल एसपी जितेन्द्र चन्द्राकर, एनआईसी के उप निदेशक नेहरू निराला, पंचायत विभाग के उप संचालक के.एस. नागेश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group