गरियाबंद- गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जंगलों में चल रहे सर्च अभियान के दौरान मोस्ट वांटेड माओवादी नेता आयतू उर्फ योगेश कोरसा मुठभेड़ में मारा गया। उस पर सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
कैसे हुई मुठभेड़
घटना शुक्रवार सुबह की है, जब सुरक्षा बल सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ में बीजापुर निवासी व शीर्ष नक्सली कमांडर योगेश कोरसा मारा गया। वह हत्या, लूटपाट और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था। घटनास्थल से पुलिस ने एक रायफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।
जिले में माओवादी दहशत कमजोर
सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते गरियाबंद जिले में माओवादियों के नेटवर्क पर असर साफ दिखाई दे रहा है। लगातार चल रहे ऑपरेशनों से नक्सलियों में डर का माहौल है। वे अब लगातार ठिकाने बदल रहे हैं और कई इलाकों से पीछे हट चुके हैं। पुलिस का दावा है कि जिले में नक्सलियों का लगभग सफाया हो चुका है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षाबलों के बेहतर समन्वय और सतत निगरानी का नतीजा है। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो सके।