युवक की ऐसी सनक…चलती बाइक को पीछे से खिंचने लगता, गुस्साई भीड़ ने हाथ-पैर बांधकर पीटा

16

मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं पहले उन्होंने युवक की जमकर पिटाई लगाई और उसके बाद उसके हाथ और पैर एक रस्सी से बांध दिए. बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई की जा रही है. वह एक सनकी युवक है, जो सड़क पर उत्पात मचाता है.

ग्वालियर में सड़क पर उत्पात मचाने वाले उस सनकी युवक के लोगों ने उसके हाथ पैर बांधे और मारपीट की. फिर उन्होंने युवक को जमीन पर उठा-उठा कर पटका. इस दौरान घटना का किसी ने वीडियो बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा. अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेने की बात कही है.

स्कू़टी, बाइक पकड़कर खींचता

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है, जहां एक सनकी युवक ने पहले एक घंटे तक सड़क पर भारी उत्पात मचाया. उसने फूल बाग क्षेत्र के अंबेडकर पार्क के सामने सड़क पर गुजर रहे वाहनों को दौड़कर पीछे से कई बार खींचा. वह रास्ते से गुजरने वाली बाइक, स्कूटी को पकड़कर खींच लेता था. इस दौरान एक स्कूटी सवार डिसबैलेंस होकर गिर भी गया, जिससे उसे कई चोट आईं. सनकी युवक की यह हरकत देखकर सड़क किनारे मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया.

इसके बाद उन लोगों ने सनकी युवक के हाथ पैर बांधे और जमीन पर उठाकर पटका और खूब पिटाई की. रास्ते से गुजरते हुए लोगों ने भी उस सनकी युवक की जमकर पिटाई की. इस दौरान कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पड़ाव थाना टीआई आलोक परिहार का कहना है कि वीडियो के आधार पर घटना की जांच की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी.

Join Whatsapp Group