मुंगेली- मुंगेली पुलिस ने बारात में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 3 अप्रैल का है, जब रावणभाठा में एक शादी समारोह के दौरान 17 वर्षीय टिकेंद्र साहू की चाकू से हत्या कर दी गई थी।
घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थी घनश्याम साहू ने बताया कि उनके चाचा सालिक राम साहू के बेटे की शादी में बारात मुंगेली आई थी। रात करीब 11:30 बजे टिकेंद्र साहू अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों में झगड़ा शुरू हो गया। टिकेंद्र जब बीचबचाव करने गया, तो किसी ने उसके पेट में चाकू मार दिया।
घायल टिकेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन शाम 6:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर करन साहू, राहुल सोनकर, शुभम साहू, नरोत्तम भास्कर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपियों ने मिलकर टिकेंद्र और उसके दोस्त धमेन्द्र साहू पर चाकू और मुक्कों से हमला किया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 238 और 191(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।