युवती के संग अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टरके आत्महत्या करने के मामले में, 9 आरोपित गिरफ्तार

14

दुर्ग- युवती के संग अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर बीके राठौर के आत्महत्या करने के मामले में छावनी पुलिस ने कांकेर जिले के चारामा गांव से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में कई नामों का जिक्र किया था.

पुलिस जांच में उनकी भूमिका सामने आने के बाद कार्रवाई की है. मामले में 3 से 4 लोगों की और गिरफ्तारी आगे भी करने की बात कही गई है. डॉक्टर की मौत का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि भिलाई के टाटा लाइन में डॉ राठौर कांकेर जिले के चारामा गांव की एक युवती से अक्सर मिलते थे, जिसके साथ उनके संबंध भी थे. यह बात गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने डॉक्टर को एक्सपोज करने कमरे के ऊपर लगे वेंटिलेशन से अंतरंग संबंधों का वीडियो बनाया।

आरोपियों ने गांव के लोगों को यह वीडियो दिखाया, जिसके बाद गांव में ही सामाजिक बैठक बुलाई गई और इसमें डॉक्टर को बुलाकर दंड स्वरूप 5 लाख रुपए भी मांगे गए, लेकिन डॉक्टर ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी बीच किसी ने वह अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. और अगले दिन लोकल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों में वायरल वीडियो की खबरें छा गई.

जिसके बाद आत्मग्लानीवश डॉक्टर ने भिलाई में अपने रिश्तेदार के घर आकर सुसाइड कर लिया. सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉक्टर राठौर ने चारामा से आने के बाद घर पर ही एक्स्ट्रा डोज इँजेक्शन लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन घऱवाले उन्हें अस्पताल ले आए और वह बच गया.

लेकिन वापस घर जाने के बाद वे छावनी के टाटा लाइन में रहने वाले अपने भांजे के घर जा पहुंचा और देर रात यहां फांसी लगा ली. सीएसपी पाटिल ने बताया कि छावनी पुलिस ने आरोपियों के पास से उनके मोबाइल भी जब्त किये हैं, जिससे यह पूरा वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया।

Join Whatsapp Group