रायपुर पुलिस ने युवक को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद

16

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत 9 अप्रैल 2025 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड परिसर के पास एक युवक को एमडी ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक युवक नशीले पदार्थ के साथ मौके पर मौजूद है और बिक्री की फिराक में है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन तथा डीएसपी क्राइम संजय सिंह के निर्देशन में संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की

मौके पर पकड़े गए आरोपी की पहचान फहीम खान पिता कलीम खान (उम्र 23 वर्ष), निवासी अफरोज बाग बाड़ी क्षेत्र, मौदहापारा, रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 03.21 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹20,000 है, बरामद किया गया। वैध दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, परंतु वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 261/2025, धारा 21(ए) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय बघेल (थाना प्रभारी टिकरापारा), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्थी, पुष्पराज परिहार, आर. केशव सिन्हा, राजेंद्र तिवारी, विक्रम वर्मा, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विकास क्षत्रिय तथा कन्हैयालाल जांगड़े की अहम भूमिका रही। रायपुर पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ एक सख्त और प्रभावी कदम साबित हो रहा है।

Join Whatsapp Group