रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने जहर खाकर दी जान, 5 पर FIR

12

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने सुसाइड कर लिया. दरअसल युवक अपनी पत्नी से परेशान था. पति पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था. जिससे युवक परेशान था. उसने जहर खाकर अपनी जीनव लीला समाप्त कर ली.

जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे दिक्कत महसूस हुई तो परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्रकामामला का है. दुबग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय मंगल सिंह ने सुसाइड किया है. मंगल सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं उनकी अचनाक तबीयत खराब होने पर ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मंगल सिंह पत्नी और ससुराल वालों से परेशान था वो अक्सर तनाव में रहता था.

पत्नी से चल रहा था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि पति पत्नी में कई महीनों से विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिजनों ने कहा कि पत्नी और उससे ससुराल वाले दबाव बना रहे थे. इसी वजह से वो तनाव में रह रहा था. पिछले कई दिनों से ज्यादा परेशान दिख रहा था.

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ के दुबग्गा इलाके में रहने वाले एक शख्स द्वारा सुसाइड करने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे लेकर जांच में जुट गई.

इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, शख्स अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर इस तरह का कदम उठाया है. आगे की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Join Whatsapp Group