लुटेरी दुल्हन! सगाई की, आईफोन लिया, फिर दूल्हे से की डिमांड- और 5 लाख दो न

26

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक युवक के साथ ठगी और फर्जी केस में फंसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुरेश नाम के एक युवक का आरोप है कि दिल्ली की एक युवती आरती और उसके परिवार ने शादी और नौकरी का झांसा देकर उससे करीब साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और झूठे बलात्कार के मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया.

दरअसल, यह सब शुरुआत हुआ एक शादी समारोह से. रामपुर में एक शादी के दौरान सुरेश की मुलाकात दिल्ली की आरती नाम की युवती से हुई थी. आरती ने खुद को दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताया और कहा कि वह स्वरूप नगर, दिल्ली में रहती है, जबकि उसका पैतृक गांव रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में है. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती गहरी हो गई.

घर बुलाकर परिवार से मिलवाया

कुछ समय बाद आरती ने सुरेश को दिल्ली बुलाया और अपने घर ले जाकर परिवार वालों से मिलवाया. परिवार ने सुरेश को बताया कि उनके ऊंचे ओहदे वाले रिश्तेदार हैं, जो लोगों को अच्छी नौकरी दिलवा सकते हैं. इन बातों से प्रभावित होकर सुरेश ने रिश्ता पक्का कर लिया.

आरती की गोदभराई के मौके पर सुरेश ने करीब 2 लाख रुपए के गहने, महंगे कपड़े और आईफोन उपहार में दिए. आरती ने सुरेश से यह कहकर और पैसे भी मांगे कि नौकरी लगवानी है. इस पर सुरेश ने 2.5 लाख रुपए और दे दिए.

असलियत सामने आते ही धमकी और मारपीट

कुछ दिन बाद सुरेश को पता चला कि आरती पुलिस में काम नहीं करती और न ही उसका परिवार किसी ऊंचे ओहदे से जुड़ा है. सुरेश ने जब शादी से इनकार किया और अपने पैसे वापस मांगे तो आरती और उसके परिवार ने उल्टा सुरेश से पांच लाख रुपए और मांग लिए. जब उसने मना किया तो आरोपी सुरेश के घर आ धमके, गाली-गलौज और मारपीट की. मोहल्लेवालों के जमा होने पर आरोपी वहां से भाग निकले.

फर्जी रेप केस में फंसाया, अब दर्ज हुआ मामला

इस घटना के कुछ समय बाद सुरेश के खिलाफ दिल्ली में रेप का फर्जी मामला दर्ज करवा दिया गया, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा. बाद में सुरेश के भाई ने पूरे मामले की शिकायत आईजी राकेश सिंह से की. जांच के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरती, उसकी मां कलावती, बहन रजनी, भाई राकेश, बहनोई कपिल, चाचा राजेंद्र, अजय सैनी और मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरती और उसका परिवार एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो भोले-भाले युवकों को शादी और नौकरी का लालच देकर ठगते हैं और फिर फर्जी केस में फंसा देते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Join Whatsapp Group