नारायणपुर- राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप के द्वारा विकासखण्ड नारायणपुर के गायत्री मंदिर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वन मंत्री केदार कश्यप ने जिले वासियों के लिए 91 लाख 8 हजार 128 रुपए से निर्माण कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर सौगात दी।
उन्होंने हल्बा समाज भवन के समीप सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रुपये, हल्बा समाज भवन के समीप शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, पुलिस लाईन नारायणपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, नयापारा मे शिव मंदिर के समीप शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, एस.पी.ओ. कॉलोनी नारायणपुर में नवीन हैण्डपंप खनन् कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये, गुरूद्वारा के समीप सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 14 लाख 64 हजार रुपये, बखरूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये एवं सामुदायिक शेड निर्माण कार्य गायत्री मंदिर के समीप 15 लाख रुपये का भूमिपूजन किया। शासकीय पॉलिटेक्निक 27 लाख 94 हजार 128 रुपये में निर्मित कंप्यूटर लेब का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपलिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओरछा मंगडूराम नूरेटी, सर्वआदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, बृजमोहन देवांगन, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई और एसडीएम गौतम पाटिल, अभयजीत मण्डावी, पार्षदगण, जिला पंचायत एवं जनपद के सदस्यगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।