बेमेतरा- जिले में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान वय वंदना कार्ड शिविर का आयोजन 24 मार्च से चल रहा है, जो अब तीन दिन और बढ़ाकर 29 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार, शिविर का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय में किया जा रहा है ताकि वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे शिविर में आकर अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाएं, जिससे उन्हें किसी भी अस्वस्थता के समय आर्थिक राहत मिल सके। यह नया आयुष्मान कार्ड पहले से बने परिवार के कार्ड से अलग है, और इसके तहत शासकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में ₹5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। इस योजना का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, चाहे वे एपीएल श्रेणी में हों या बीपीएल श्रेणी में।
कार्ड बनवाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपना आधार कार्ड लाना होगा, जो उनकी जन्मतिथि का प्रमाण होगा। अभियान के सफल संचालन के लिए विकासखंड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी तथा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी विकासखंडों में 100% लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है।