उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नवरात्रों के दौरान एक युवती को ऑनलाइन स्विगी से मंगाई गई वेज बिरयानी की जगह नॉन वेज बिरयानी भेजी गई.
युवती का आरोप है कि ऑनलाइन डिलीवरी की इस चूक ने उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया. युवती ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद लोगों में नाराजगी का माहौल है.
युवती ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट की रहने वाली है. युवती का कहना है कि उसने स्विगी एप के माध्यम से लखनवी कवाब पराठा रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी. युवती का दावा है कि रेस्टोरेंट ने जान-बूझकर वेज बिरयानी की जगह नॉन-वेज बिरयानी भेज दी. रेस्टोरेंट आम्रपाली लेजर वैली सेक्टर-2 में स्थित है. युवती का यह भी कहना है कि ऑर्डर प्लेस करने के बाद से रेस्टोरेंट का मालिक रेस्टोरेंट को बन्द करके वहां से चला गया है.
वीडियो के दौरान भावुक हुई युवती
युवती ने तुरंत इस पूरे मामले का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. इसमें उन्होंने अपनी आपबीती विस्तार से बताई. वीडियो में वह साफ तौर पर इमोशनल नजर आ रही है और कह रही है कि नवरात्रों में इस तरह की गलती न केवल असावधानी है बल्कि जानबूझकर किया गया आस्था के साथ खिलवाड़ है.
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी लग गई है. लोग फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और रस्टोरेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में अब तक स्विगी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन लोगों की नाराजगी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस पर सफाई देगी.