शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण होली मनाने कलेक्टर ने की अपील

10

कोरिया- कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने होली पर्व को शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने जिलेवासियों से अपील की है। विगत दिनों कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

बैठक में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि शहर में 15 पेट्रोलिंग पार्टियां सक्रिय रहेंगी तथा 10 चिन्हांकित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने और मास्क पहनकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुखौटे की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों को नोटिस जारी किया जाएगा।

बैठक में मुस्लिम प्रतिनिधियों ने भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए बताया कि वे होली के दिन शुक्रवार (जुम्मा) की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2 बजे करेंगे, ताकि सभी समुदाय आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मना सकें।

बिना साइलेंसर बाइक और केमिकल युक्त रंगों पर रोक

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि कुछ युवक बिना साइलेंसर या मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक से तेज रफ्तार में घुमते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है। प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। केमिकल युक्त रंगों और आपत्तिजनक सामग्री (गोबर, जला मोबिल, पेंट) के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुखौटे और हानिकारक रंगों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यातायात प्रभावित न हो इस पर नगर पालिक अधिकारी को विशेष ध्यान के निर्देश दिए हैं। झुमका बांध और गेज बांध पर सुरक्षा के लिए गोताखोर तैनात रहेंगे।

अस्पतालों में विशेष इंतजाम

होलिका दहन व होली पर्व पर जिला अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती रहेगी, साथ ही संभावित विवादों के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

Join Whatsapp Group