संजय दत्त ने बाबा बागेश्वर के साथ शेयर की तस्वीर

12

मुंबई- संजय दत्त पिछले 44 सालों से बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल हैं। ‘संजू बाबा’ के नाम से ख्यात इस अभिनेता ने हर तरह की फिल्म में खुद को साबित किया है। प्रशंसक आज भी उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। संजय की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। संजय अक्सर अपने दिवंगत माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त को याद कर भावुक हो जाते हैं। ये दोनों ही दिग्गज कलाकार थे। बहरहाल संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो सबका ध्यान खींच रही है।

इसमें संजय और बाबा बागेश्वर हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है। संजय को बाबा ने सम्मानित किया। दोनों ही काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। संजय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम का मेरे घर आना और हम सभी को आशीर्वाद देना एक सम्मान की तरह है। गुरुजी और मैं परिवार की तरह, भाई की तरह हैं। जय भोले नाथ। बता दें संजय पिछले दिनों बाबा की पदयात्रा में भी शामिल हुए थे, जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही थी।

तब भी संजय ने बाबा को लेकर काफी आत्मीयता दिखाई थी। तब संजय ने कहा था कि गुरुजी मेरे छोटे भाई हैं। बाबा मुझे जहां जिस काम के लिए बुलाएंगे मैं हाजिर रहूंगा। फैंस को संजय का आध्यात्मिक रूप काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट कर संजय पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। संजय के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे जल्द ही ‘बागी 4’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। ‘बागी 4’ में उनकी भूमिका खलनायक की होगी।

Join Whatsapp Group