बेमेतरा- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल ने आज समय-सीमा (टीएल) बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट के दृष्टि सभा कक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं, मांगें और शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं। अग्रवाल ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को तत्काल सौंपते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कई मामलों में संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही समस्या का समाधान भी किया गया। अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त गंभीर एवं जांच योग्य 18 आवेदनों को समय-सीमा पंजी में दर्ज कराते हुए उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन में तहसील बेरला के ग्राम मनियारी की निवासी बहारिन गोंड ने प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) के अंतर्गत आवास की मांग की। थाना परपोड़ी के ग्राम कुरूलू से आए रेवाराम वर्मा ने अपने 27 वर्षीय गुमशुदा पुत्र अक्षय वर्मा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं वार्ड क्रमांक 17 नयापारा बेमेतरा की निवासी ज्योति तिवारी ने दो वर्षों से आत्मानंद स्कूल में सीट न होने के कारण अपनी पुत्री रूपाली तिवारी का दाखिला न हो पाने की समस्या रखी।
तहसील नवागढ़ के ग्राम रनबोड़ निवासी प्रमिला साहू ने पैरोल पर अवकाश दिए जाने के संबंध में आवेदन किया। इसके अलावा निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बैटरी चलित ट्राइसिकल, आम रास्ता खुलवाने, खाद गड्ढा हटवाने, रकबा जोड़ने तथा आवास योजना इत्यादि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल ने जनदर्शन में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें उचित कार्रवाई और समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।