उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 में जिला अस्पताल है. यहां अस्पताल में एक लिफ्ट में 1 घंटे से लोग फंसे हैं. लिफ्ट चौथी मंजिल पर आकर अटक गई है. उसका दरवाजा खुल नहीं रहा है. लिफ्ट में फंसे लोगों ने मोबाइल के जरिए अस्पताल प्रशासन को सूचना दी है. अस्पताल के गार्ड और कर्मचारी लगातार लिफ्ट को खोलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका है.
क्या अचानक बिजली गई या सॉफ्टवेयर में कोई दिक्कत आई, जिससे ये घटना हुई, अधिकारी इसका पता लगा रहे हैं. कर्मचारी लगातार बाहर से लिफ्ट के अंदर फंसे लोगों की हिम्मत बढ़ा रहे हैं और भरोसा दे रहे हैं कि उन्हें जल्द ही लिफ्ट से बाहर निकाल लिया जाएगा.
अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा
इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. लिफ्ट के अंदर फंसे लोग मदद की गुहार लगाते दिखे. अस्पताल में मौजूद गार्ड लिफ्ट खोलने की लगातार कोशिश करते दिखे. इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट ऑपरेटर को भी सूचना भेजी है.
अधिकारी अस्पताल के मरीजों से शांति की अपील करते दिखाई दिए. वहीं, मरीजों ने इस तरीके की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को समय-समय पर लिफ्ट की जांच करते रहना चाहिए. तकनीकी दिक्कत को तत्काल ठीक करना चाहिए. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना कि लिफ्ट ठीक से काम कर रहा था.