सहायक शिक्षक चन्द्रभूषण ठाकुर को लगातार अनुपस्थिति के कारण किया गया निलंबित

9

बेमेतरा- शासकीय प्राथमिक शाला तारेगांव (विकासखंड नवागढ़) के सहायक शिक्षक (एल.बी.) चन्द्रभूषण ठाकुर को शालेय कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार ठाकुर 20 अगस्त 2024 से नियमित रूप से शाला में उपस्थित नहीं हो रहे थे और 6 जनवरी 2025 से बिना किसी सूचना के पूरी तरह से अनुपस्थित थे।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, पालक एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया। जांच अधिकारी डी.पी. कोईरी (सहायक विकासखंड अधिकारी, नवागढ़) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में पाया गया कि ठाकुर ने अगस्त 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक विभिन्न महीनों में काफी दिनों तक शाला से अनुपस्थित रहे, जिससे शाला में अध्यापन कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत नियम 3 के उपनियम (1), (2), और (3) का उल्लंघन करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा में निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Join Whatsapp Group