सामूहिक प्रयास से ही अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रो में वोटिंग पर्सेंटेज में आएगी बढ़तः- प्रेक्षक

10

कोरबा– नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव द्वारा मतदान उपरांत आज आईटी कॉलेज झगरहा में निर्मित स्ट्रांग रूम में सेक्टर अधिकारी के मतपत्र लेखा एवं पीठासीन की डायरी की समीक्षा की।

इस दौरान अपर कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी श्री मनोज बंजारे, एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सरोज महिलांगे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह सहित सभी नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रेक्षक श्रीमती यादव ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण पूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले सभी अधिकारियों एवं राजीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने निकायवार नगरीय क्षेत्रों में हुए मतदान के सम्बंध में रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी ली।

सभी नगरीय क्षेत्रों में जिले के औसत मतदान प्रतिशत से कम एवं अधिक हुए मतदान का पोलिंग बूथवार कारणों की समीक्षा की। प्रेक्षक श्रीमती यादव ने निर्वाचन में रही खामियों को साथ मिलकर दूर करने और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने हेतु जागरूकता लाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक दलों को सामूहिक प्रयास करने की बात कही

साथ ही कुसमुंडा, दीपका जैसे कॉलरी इलाको, पब्लिक सेक्टर के एनटीपीसी, सीएसईबी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में समय समय पर डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूची में नए मतदाता का नाम जुड़वाने अथवा विलोपित कराने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में निवासरत अधिकतर लोग केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी है, जो कि सेवा कार्य के दौरान स्थानांतरण अथवा सेवानिवृत्त होने की स्थिति में कॉलोनियों में निवास नही करते। इस हेतु इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता है। उन्होंने ऐसे सभी क्षेत्रों में समय समय पर मतदाता सूची को अद्यतन करने की बात कही। इस हेतु आवश्यकता अनुसार विशेष कैम्प आयोजित कराने के लिए कहा।

साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहयोग से मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अवेर्नेस लाने के प्रयास करने की बात कही। श्रीमती यादव ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही मतदान केंद्रों की होनी वाली युक्तियुक्तकरण कार्य के दौरान भी सभी राजनीतिक दलों को जागरूकता से कार्य करने की जरूरत पर बल दिया।

जिससे सम्बंधित क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं का नाम दूसरे क्षेत्र में ना जुड़े एवं निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के सम्बंध में भी मतदाताओं को समय पर जागरूक करने की बात कही। प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को भी मतदान में अपनी सहभागिता निभाने एवं शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिससे ईडीसी जारी कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रह पाए। बैठक में राजनीतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी नगरीय निकायों के सेक्टर ऑफिसर्स की मतपत्र लेखा एवं पीठासीन की डायरी की भी समीक्षा की गई। साथ ही राजीनीति पार्टी के प्रतिनिधियों की निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों व शंकाओ का भी समाधान किया गया।

Join Whatsapp Group