सुशासन तिहार में कानून व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

22

मोहला- कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों, प्रयासों और आवश्यक पहल की समीक्षा की।

जिले में चल रहे सुशासन तिहार 2025 को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

कलेक्टर ने 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाली आवेदन संग्रहण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी पुलिस थानों में समाधान पेटी रखने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को अधिक से अधिक अपनी समस्याओं और मांगों को आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग में लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर प्राथमिकता से उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने सुशासन तिहार 2025 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत नागरिक अपनी शिकायतों एवं सुझावों को आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

इस क्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नागरिकों के प्रति शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस विभाग के थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों पर उचित कार्यवाही करने एवं जिले में संचालित हो रहें हॉस्टलो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बाल विवाह जैसे मुद्दे पर भी चर्चा की गई लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने एवं कही बाल विवाह जैसे घटनाएं हो रहीं हो उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group