कोरबा 07 मई 2025/सुशासन तिहार अन्तर्गत आज पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम लैंगा, विकासखंड करतला मुख्यालय में तथा कटघोरा ब्लाक के सलोरा क में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नये आवेदन भी प्राप्त किये गये। समाधान शिविर मे सुशासन तिहार अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के निराकरण की जानकारी आवेदकों को वाचन कर दी गई। इस दौरान उन्हें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किये गये। विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
लैंगा में 1746 आवेदनों का हुआ निराकरण
पोंड़ी उपरोड़ा ब्लाक के दूरस्थ ग्राम लैंगा में नोडल अधिकारी व एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज के निर्देशन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 2839 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 1746 आवेदनों का निराकरण किया गया। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति मरावी, जनपद उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जाखड़, जनपद सदस्य श्रीमती श्यामा बाई पेंद्रो, तहसीलदार, सरपंच, सचिव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सुशासन तिहार समाधान शिविर में कलस्टर लैंगा से ग्राम पंचायत लैंगा, सेमरा, सैला, सरिसिमार, रामपुर, पंडरीपानी, कारीमाटी, धवलपुर, सासिन, सेन्दूरगढ़ सम्मिलित रहे।
समाधान शिविर में समस्त विभाग प्रमुख द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधी प्राप्त आवेदन मांग, समस्या का निराकृत कर वाचन किए और हितग्राहियों को मौके पर समस्या का समाधान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत धनरास से धवलपुर तक रोड कार्ययोजना में शामिल करने बोला गया और सभी विभागों के आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने बोला गया।
शिक्षा विभाग से स्कूल बच्चे को जाति प्रमाण पत्र 8, कृषि विभाग मोटर पंप 1, जनपद पंचायत से राशन कार्ड 4, जॉब कार्ड 8 राजस्व विभाग से किसान ऋण पुस्तिका 3 व अन्य विभाग द्वारा सामग्री का वितरण किया गया, इसके अतिरिक्त शिविर में 64 आवेदन प्राप्त हुए .