स्टेशन में खड़ी ट्रेन में लगी आग, एक बोगी खाक…

10

दुर्ग- दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक़, घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में हुई है। यहाँ खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में ट्रेन खड़ी थी। इसी बीच एक ट्रेन में आग लग गयी।

सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा। जब वहां पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और पुरे बोगी को अपनी चपेट में ले लिया।

कर्मचारियों ने आगजनी की सूचना रेलवे प्रबंधन को दी। सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। फायरब्रिगेड की टीम ने कोच के कांच को तोड़कर आग बुझाया। बता दें, इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

आगजनी को लेकर एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि खड़ी गाड़ी के AC 3 टियर बोगी में आग लगी। आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp Group