बिहार पुलिस आमजन से मित्र भाव रखने का दावा करती है. सभी थानों के बाहर इस तरह के श्लोगन भी लिखे हैं, लेकिन यह श्लोगन व्यवहार में नहीं है. बिहार के ही कैमूर में पुलिस का असली चेहरा देखने को मिला है.
यहां एक एएसआई और दो होमगार्ड मिलकर वसूली कर रहे थे. एक ट्रक चालक ने पैसे देने से मना किया तो इन तीनों ने ना केवल बुरी तरह से पिटाई की, बल्कि डंडे के दम पर धकेलकर थाने में बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इस वीडियो से किरकिरी होने पर एक्शन में आए एसपी कैमूर ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है, वहीं दोनों होमगार्ड की सेवाएं खत्म करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर समेकित चेक पोस्ट पर हुई यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक एएसआई रैंक का पुलिस कर्मी एक व्यक्ति का बाल पकड़ कर डंडे से पिटाई कर रहा है. बाद यह पुलिस कर्मी डंडे से धक्का देते हुए पुलिस जीप में धकेल देता है.
इस एएसआई की पहचान डायल 112 में तैनात प्रभात कुमार के रूप में हुई है. इसी वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति ट्रक चालक है. पुलिसकर्मी चेकपोस्ट पर उगाही कर रहे थे, वहीं यह ट्रक चालक पैसा देने में आनाकानी कर रहा था.
इसी बात पर भड़के एएसआई ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसकी वजह से मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में फंसे किसी वाहन में बैठे व्यक्ति ने ही अपने मोबाइल कैमरे से घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया.
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के मुताबिक उन्हें आज सुबह ही इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिली. उन्होंने खुद वीडियो देखा. यह वीडियो पुलिस की छवि के बिल्कुल खिलाफ है. ऐसे में उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए एएसआई प्रभात कुमार को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं इस दौरान उनके साथ रहे दोनों होमगार्ड को कार्य मुक्त करते हुए उनकी सेवाएं खत्म करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. इस मामले की जांच एसडीपीओ मोहनिया से कराई जा रही है.