10वीं की परीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

12

सूरजपुर– आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 कक्षा 10 वीं के विषय अंग्रेजी (080)की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में कुल परीक्षार्थी की दर्ज संख्या-10219, उपस्थित-9888, अनुपस्थित-331 एवं नकल प्रकरण की कुल संख्या-18 जिनमें संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के द्वारा शा.बा.उ.मा.वि. भैयाथान – 02, शा.उ.मा.वि. सिरसी – 01, शा.उ.मा.वि. दर्रीपारा – 12, शा.उ.मा.वि. दवना – 3 नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741094 शा.उ.मा.वि. भटगांव वि.ख. भैयाथान जहां परीक्षार्थियों की कुल दर्ज संख्या-251 में 243 उपस्थित एवं 08 अनुपस्थित रहे। केन्द्र क्रमांक-741045 शा.उ.मा.वि. सोनगरा, कुल दर्ज संख्या-127 उपस्थित 125 एवं अनुपस्थित-02, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741088 शा.उ.मा.वि. कन्या भटगांव, कुल दर्ज संख्या-47 उपस्थित-42 अनुपस्थित-05, एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741054 सेजस जरही, वि.ख.-प्रतापपुर कुल दर्ज-206 उपस्थित-201 एवं 05 अनुपस्थित रहे। उक्त समस्त केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया एवं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

Join Whatsapp Group