10 परीक्षा केन्द्रों में 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ पीएससी प्री-एक्जाम

26

जगदलपुर– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जगदलपुर शहर के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 09 फरवरी 2025 को दो पाली क्रमशः प्रातः 10 से 12 बजे तक और अपरान्ह 03 बजे से सांयकाल 05 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उक्त प्री-एक्जाम शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर-02 जगदलपुर, शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर, झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर-03 जगदलपुर, जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर, सेजेस शासकीय गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल जनसम्पर्क कार्यालय के पीछे गीदम रोड जगदलपुर, निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल लालबाग जगदलपुर, बाल विहार हायर सेकंडरी स्कूल आंध्रा समाज भवन के पास जगदलपुर, हम अकादमी मेन रोड कालीपुर जगदलपुर एवं क्राईस्ट कॉलेज राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर में होगी। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर नीतिश वर्मा मोबाइल नंबर 75872-93201 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Join Whatsapp Group