11 IAS अफसरों का तबादला, इन 3 मंडलों को मिले नए कमिश्नर

12

उत्तर प्रेदश में नए साल पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले लगातार जारी है. अभी तीन जनवरी को एक साथ 42 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था तो वहीं अब एक बार फिर से 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. गृह विभाग में सचिव पद पर तैनात आईएएस विवेक को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को विन्ध्याचल मंडल तो आईएएस अजीत कुमार को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्रन बनाया गया है.

मंगलवार को जिन 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, उनमें आईएएस अशोक कुमार को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अव मुक्त कर दिया गया. आईएएस लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त की गईं. वहीं अमित गुप्ता प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाए गए.

आईएएस मनीष चौहान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाए गए. मुथु कुमार स्वामी सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाए गए. आईएएस विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल के कमिश्नर पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. डॉक्टर रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त कर दिए गए. नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सचिव नियोजन विभाग बनाए गए.

बता दें कि तीन जनवरी को जब 42 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था तो उसमें सबसे प्रमुख नाम आईएएस संजय प्रसाद का था. लोकसभा चुनाव के समय प्रमुख सचिव गृह विभाग के पद से हटाए गए संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई थी. तबादले के बाद उनके पास गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग आ गया. उससे पहले वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रोटोकॉल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर थे, जबकि गृह विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के पास था.

Join Whatsapp Group