सक्ती- निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने लेक्चरर और दो शिक्षकों के अलावा जल संसाधन विभाग के एक स्थल सहायक को निलंबित कर दिया है।
बोदराम पटेल व्याख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा विकासखंड डभरा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मालखरौदा के चुनाव में मतदान केंद्र क्रमांक 254 रनपोटा 02 में 20 फरवरी को पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने, कृपासिंधु पटेल शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलसदा विकासखंड डभरा जिला सक्ती द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मालखरौदा के चुनाव में मतदान केंद्र क्रमांक 254 रनपोटा 02 में 20 फरवरी को मतदान अधिकारी क्रमांक–1 के रूप में ड्यूटी के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने निलंबित कर दिया है।
लक्ष्मीकांत पटेल शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांशीडीह विकासखंड डभरा जिला सक्ती को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मालखरौदा के चुनाव में मतदान केंद्र क्रमांक 254 रनपोटा 02 में 20 फरवरी को पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने निलंबित कर दिया है।
सलीमुद्दीन शेख स्थल सहायक मिनीमाता बांगों परियोजना की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मालखरौदा के चुनाव में मतदान केंद्र क्रमांक 254 रनपोटा 02 में 20 फरवरी को मतदान अधिकारी क्रमांक–3 के रूप में ड्यूटी के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने निलंबित कर दिया है।