रायपुर- राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ चिट्टा की तस्करी करते एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सरोना स्थित श्मशान घाट मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी तरूण बजाज पिता नरेश बजाज को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से सफेद पॉलीथीन में करीब 8 ग्राम चिट्टा (कीमत लगभग 80,000 रुपये), एक स्कूटी एक्टिवा (क्रमांक CG04/ML/1911) और एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
डीडी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सउनि महेन्द्र मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा की गई। टीम में आरक्षक भूपेन्द्र सिन्हा, कृष्ण कुमार सिंह एवं परमेश्वर कर्ष शामिल थे। त्वरित कार्रवाई को लेकर पुलिस की इस सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की जा रही है।