बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सिसौडा गांव में आठ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाड़े के शूटर से अपने पति की हत्या करवा दी. मृतक की पहचान भोगा बिंद के रूप में हुई. बताया जाता है कि आठ बच्चों की मां को गांव के ही कृष्णकांत पांडेय से प्यार हो गया था. दोनों के बीच करीब दो वर्षों से अवैध संबंध भी था, जिसकी जानकारी महिला के पति भोगा बिंद को लग गई थी.
पति भोगा बिंद ने पत्नी के कृष्णकांत पाण्डेय से मिलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन फिर भी पत्नी उससे चोरी-छिपे मिलती थी. फिर दोनों ने मिलकर भोगा बिंद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस पूछताछ में महिला के प्रेमी कृष्णाकांत पाण्डेय ने बताया कि उसने भोगा बिंद को पहले गोली मारने का प्रयास किया था, लेकिन भोगा उससे भिड़ गया और हथियार छीन लिया. इस घटना को घटे करीब आठ महीने हो चुके थे.
50 हजार रुपए में शूटर हायर किया
बताया जाता है कि इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर 50 हजार रुपए में यूपी के एक अपराधी को भोगा बिंद की सुपारी दी. प्रेमी कृष्णाकांत पांडेय और शूटर मृतक की रेकी करने लगे. वहीं बीते मंगलवार की रात पत्नी द्वारा प्रेमी को सूचना दी गई कि पति भोगा बिंद खेत में अपने समरसेवल पंप पर सोया हुआ है, जिसके बाद कृष्णाकांत पांडेय और शूटर दोनों ने मिलकर भोगा बिंद की छह गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, फिर परिजनों को सौंप दिया. वहीं मौके पर परिजन ने पुलिस को एक पिस्टल भी सौंपी और बताया कि कृष्णाकांत पांडेय ने जब आठ महीने पहले हत्या करने का प्रयास किया था, तब उससे यह पिस्टल छीनी गई थी.
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया
वहीं घटना को लेकर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी कृष्णकांत पाण्डेय को छापेमारी कर उसके घर से पकड़ा गया. उसके पास से पिस्टल की मैगजीन बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक की पत्नी से उसका अवैध संबंध था. यूपी से 50 हजार में शूटर बुलाकर हत्या करवाई. आरोपी के पास से एक मैगजीन, एक पिस्टल, छह खोखा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.